लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

नहर के किनारे दर्जनों की संख्या में दिखे विलुप्त पक्षी गिद्धराज, बेहद आकर्षक वीडियो आप भी देखें!! VIDEO

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Sunday, July 27, 2025 3:20 PM

Google News
Follow Us

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। कुछ वर्ष पूर्व हम लोग देखते होंगे कि जब गांव में किसी जानवर की मृत्यु हो जाती थी तो ग्रामीण उस मृत जानवर के शव को बस्ती के बाहर किसी एकांत जगह पर फेंक देते थे और जहां पर जानवर का शव फेंका जाता था वहां काफी संख्या में पक्षी गिद्ध आ जाते थे और धीरे धीरे उस मृत जानवर के शरीर को खा जाते थे।

जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहता था और आसपास के गांवों में उसकी दुर्गंध भी नहीं पहुंचती थी। धीरे धीरे वक्त बदला और समय के साथ लोग अंग्रेजी दवाओं के इतने आदी हो गए कि जरा सा भी उनके पालतू जानवरों को कोई समस्या हुई तो उसे अंग्रेजी दवा दे दिया या फिर उसे इंजेक्शन लगवा दिया। ऐसे में यदि किसी जानवर की मौत हो जाती तो उस जानवर के मृत शरीर में दवा व इंजेक्शन का प्रकोप बना रहता है और उस मृत जानवर के मांस को पक्षी गिद्धराज खा जाते जिससे दवा का असर पक्षी गिद्धराज पर होता और धीरे धीरे क्रम बढ़ता गया आलम यह हो गया कि पक्षी गिद्धराज विलुप्तता की कगार पर आ गए।

दो मुहा सांप के बारे में ये जरूरी बातें शायद ही आप जानते हो, आखिर क्या है पूरी सच्चाई?

रविवार की सुबह जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन क्षेत्र अंतर्गत अंतर्वेद जंगल के समीप दर्जनों की संख्या में पक्षी गिद्धराज देखे गए जिससे पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पक्षी गिद्धराज को पर्यावरण का सफाईकर्मी भी कहा जाता जो मृत जानवरों के शवों को खाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाते है। फिलहाल दर्जनों की संख्या में देखे गए पक्षी गिद्धराज को प्रतिभा टाइम्स की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देखकर लोगों ने पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत माना है।

कभी टूटी साइकिल तक नसीब नहीं थी और आज हेलीकॉप्टर से चलता हूं:- बृजभूषण शरण सिंह

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment