अजगर(python)। क्या आपने सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा है यदि नहीं तो आज हम आपको सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाएंगे व बताएंगे कि आखिर सांप पेड़ पर कैसे चढ़ता है और कितनी जल्दी चढ़ता है।
हम सभी जानते है कि सांपों की कई प्रजातियां होती है जिसमें कुछ जहरीले होते है तो कुछ बिना जहरीले होते है उनमें से कुछ सांप बहुत छोटे होते है तो कुछ बहुत बड़े होते है। बात अगर बड़े सांपों की हो तो सबसे पहला नाम अजगर का आता है क्योंकि अजगर सांप इतना बड़ा होता है कि वह एक तरह से इंसान को भी निगल सकता है।
कभी टूटी साइकिल तक नसीब नहीं थी और आज हेलीकॉप्टर से चलता हूं:- बृजभूषण शरण सिंह
मगर क्या आपने अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा है तो चलिए हम बताते है कि वो पेड़ पर कैसे चढ़ता। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि पेड़ पर चढ़ते वक्त अजगर पहले अपने निचले सिरे को गोल करते हुए पेड़ से लिपटता है और फिर ऊपरी सिरे से वह आगे बढ़ता है दरअसल सांपों की निचली पेट वाली सतह लाइनदार होती है जो पेड़ों में बेहतर पकड़ बनाती है और सांप खुद के आकार को गोल करते हुए आगे बढ़ता जाता है। अजगर सांप में जहर तो नहीं होता मगर यह सांप जहर वाले सांपों से भी खतरनाक है। इसलिए सांप यदि कभी आपका पीछा करे तो कभी पेड़ पर न चढ़े क्योंकि इंसानों से कहीं ज्यादा तेज सांप पेड़ों पर चढ़ते है।
मात्र ₹9999 में Motorola का यह फोन मचा रहा धमाल, प्रीमियम लुक व शानदार फीचर्स।









