रिपोर्ट:- शरद मिश्रा
लखीमपुर खीरी। वो कहते है कि हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी थी एक ऐसे विधायक की कहानी जो अपने नेक कार्यों के बलबूते क्षेत्रीय जनता के दिलों में राज करता है। जी हां हम बात कर रहे यूपी के जनपद लखीमपुर की विधानसभा पलिया से लगातार तीसरी बार विधायक बने रोमी साहनी की जो नेक कार्यों के बलबूते संपूर्ण जनपद में किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
बताते चलें कि बीते रविवार को विधायक रोमी साहनी ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में पलिया लालपुर ढाका निवासी उत्तम कुमार से मुलाकात की, जो हाल ही में एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और इलाज का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है। हालात की गंभीरता को देखते हुए विधायक रोमी साहनी ने 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी थी।
मंगलवार को उत्तम का ऑपरेशन होना था जिसके चलते उत्तम की पत्नी पुनः विधायक के आवास पर पहुंची और विधायक को अपनी समस्या बताई। पहले 25 हजार रुपये दिए जाने के बाद पुनः उत्तम की पत्नी को 50 हजार रुपये दिए। जिससे मंगलवार को ऑपरेशन संभव हो सका। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में किसी गरीब की जान पैसों के अभाव में नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने इसे इंसानियत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताया और भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता के विश्वास को वे टूटने नहीं देंगे।
Honda CD SS: नए तेवर व नए अंदाज के साथ लांच होकर सड़कों पर एक बार फिर फर्राटा भरेगी।









