लखनऊ। इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और कब कौन और क्या चीज वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। जिसका जीता जागता उदाहरण वायरल राजू, रानू मंडल, मोनालिसा, कच्चा बादाम जैसे कई लोग है। मगर इन दिनों वर्दी पहने एक डीआईजी साहब की रील जमकर वायरल हो रही है। वायरल रील में डीआईजी साहब यादों में डूबे नजर आ रहे है और गाना चल रहा है “सारी रात तेरी याद मुझे आती रही” वीडियो वायरल होने के बाद लोग अपनी क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
प्रतिभा टाइम्स इस वीडियो की सच्चाई से आपको रूबरूह कराता है। दरअसल वीडियो में दिख डीआईजी का नाम बाबूराम है। जो पीपीएस से प्रमोट होकर डीआईजी बने और 2024 के लास्ट माह में सेवानिवृति हो गए थे। फिलहाल वायरल हो रही रील पुरानी है जो अब वायरल हो रही है।
लखीमपुर खीरी: 5 करोड़ की योजना डगमगाई, जियो ट्यूब हुए तिरछे! गांव और रेलवे ट्रैक पर मंडराया खतरा।।
आखिर कौन है डीआईजी बाबूराम?
2007 बैच के राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस संवर्ग में शामिल हुए अधिकारी बाबू राम जल्द ही पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बाबू राम करीब 13 वर्षों से मुख्यधारा यानी फील्ड पोस्टिंग से बाहर रहे हैं।
कौन होगा यूपी का अगला मुख्य सचिव या मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार?
उनकी अंतिम फील्ड पोस्टिंग संभल जिले में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक रही, जहाँ उन्होंने 1 अक्टूबर 2011 से 9 अप्रैल 2012 तक सेवा दी। 6 अक्टूबर 2015 को वह अपर पुलिस अधीक्षक से आईपीएस संवर्ग में प्रमोट होकर पुलिस अधीक्षक बने। इसके बाद उन्हें आर्थिक अपराध शाखा में एसपी बनाया गया। यहीं से वह 2021 में पदोन्नत होकर डीआईजी बने।
यूपी के इन जिलों में दो दिन होगी भीषण बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।।
डीआईजी बनने के बाद उनकी तैनाती सीबीसीआईडी में हुई और सात महीने बाद उन्हें मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी भेज दिया गया। जहां से ये सेवानिवृत्त हुए।
Oppo ने किया कमाल: कम दाम में DSLR जैसा कैमरा और लाजवाब फीचर्स।।









