लखीमपुर खीरी। बेलरायां रेलवे ट्रैक व जसनगर गांव को कटान से बचाने के लिए नदी के किनारे लगाए गए जियो ट्यूब बैग को लेकर ग्रामीण संशय में है। ग्रामीणों को बाढ़ व कटान की चिंता सताने लगी है।
Oppo ने किया कमाल: कम दाम में DSLR जैसा कैमरा और लाजवाब फीचर्स।।
सिंचाई विभाग ने मोहाना नदी से हो रहे कटान को रोकने के लिए 1600 मीटर मे नदी के किनारे जियो ट्यूब बैंग लगाकर ठोकरे बनाई है। यह योजना करीब पांच करोड़ की है। बीते हफ्ते पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के चलते नदी में पानी बढ़ गया था। जिसकी वजह से परक्युपाइन धंस गए और कुछ जियो ट्यूब पानी की धारा में डूबकर तिरछा हो गए थे। जिसके चलते करोड़ों की योजना पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस मकसद को लेकर जियो ट्यूब लगाई गई है अगर गड़बड़ हुआ तो रेलवे ट्रैक व गांव मोहाना नदी की कटान से नहीं बचेगा। हालांकि नदी ने कुछ नए स्थानों पर कटान शुरू भी कर दिया है। गांव निवासी रमेश कश्यप कहते हैं कि मोहाना नदी के कटान को रोकने के लिए सरकार ने काम तो बढ़िया किया है लेकिन नदी में पानी बढ़ने से जियो ट्यूब बैग के आगे लगाई गई परक्युपाइन नदी में बह गई है और कुछ जियो ट्यूब भी पानी में बह गये है।
यूपी के इन जिलों में दो दिन होगी भीषण बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।।
किशन कश्यप कहते हैं कि काम बढ़िया होना चाहिए था जिससे कि गांव की सुरक्षा हो गांव वाले नदी के किनारे बसे है यहां से नदी 50 मीटर दूरी पर है अभी न ही बारिश हुई है ना बाढ़ आई है बारिश बाढ़ निकल जाए तब जानो जियो ट्यूब की योजना कितना सही है। गांव के युवा सचिन दुबे बताते हैं कि मानक के अनुसार काम नहीं हुआ है करोड़ों की योजना का लाभ ग्रामीणों को जब मिलेगा जब बाढ़ और बारिश को जियो ट्यूब झेल पाएं।
कौन होगा यूपी का अगला मुख्य सचिव या मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार?
गांव निवासी नत्थू बताते हैं कि नेपाली नदियों का पानी नदी में आता है जिसके चलते नदी की धार तेज होती है पिछले हफ्ते गिरजापुरी बैराज के फाटक खुले थे और पानी तेज था जिसमें परक्यूपाइन गायब हो गई है और जियो ट्यूब भी बह गए।
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता नितिन यादव ने बताया कि पानी बढ़ने से जियो ट्यूब बहे नहीं है तिरछे हो गए है और कुछ जियो ट्यूब डूब गए है।
“पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी तेज, गन्ना किसानों के लिए शुरू हो रहा खास अभियान”









