निघासन खीरी। दुधवा नेशनल पार्क के बेलरायां रेंज के भैरमपुर वन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भैरमपुर गांव के पास 13 बोटे सागौन के गन्ने के खेत से एसडीओ व वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा।
कौन होगा यूपी का अगला मुख्य सचिव या मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार?
जानकारी के अनुसार बेलरायां रेंज की भैरमपुर चौकी के अंतर्गत सुभंजन के गन्ने के खेत के पास जंगल से काटकर लाई गई सागौन की लकड़ी रखी गई थी। जिसकी मुखबिर के द्वारा सूचना एसडीओ दीपक कुमार पांडे को मिली।
यूपी के इन जिलों में दो दिन होगी भीषण बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।।
मौके पर एसडीओ व रेंजर बेलरायां वजीर हसन ने वनकर्मियों के साथ छापा मारा, छापे के दौरान वहां पर रखी गई 20 बोटा सागौन के बरामद कर भैरमपुर चौकी की सुपुर्दगी में दे दिया है, साथ लकडकट्टो को तलाश कर पकड़ने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के दौरान वन दरोगा सतीश चंद्र, वन दरोगा लौदरिया चौकी अभिषेक सिंह, सुभाष चौधरी सहित बेलरायां रेंज के स्टाफ़ मौजूद रहा।
Oppo ने किया कमाल: कम दाम में DSLR जैसा कैमरा और लाजवाब फीचर्स।।









