लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

“पेराई सत्र 2025-26 की तैयारी तेज, गन्ना किसानों के लिए शुरू हो रहा खास अभियान”

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Wednesday, July 16, 2025 9:31 PM

Google News
Follow Us

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की पारदर्शिता नीति के तहत प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने अवगत कराया की पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है जो 01 मई से प्रारम्भ हुआ था। सर्वे के दौरान जो भी ऑकड़े प्राप्त हुये हैं, उसके आधार पर गन्ना स‌ट्टा आगणित करते हुये वर्तमान में ग्राम स्तरीय सर्वे एवं सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम 20 जुलाई से 30 अगस्त 2025 तक चलाया जाएगा।

लखीमपुर खीरी: नाराज होकर 33 हजार लाइन के टावर पर चढ़ा युवक, वीडियो हुआ वायरल।।

“गन्ना विभाग किसान के द्वार” अभियान के अंतर्गत गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी गन्ना किसानों को उनके गन्ना सर्वे एवं सट्टे से संबंधित कुल 63 बिंदुओं पर आंकड़े दिखाकर उनसे अभिमत प्राप्त करेंगे।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए गन्ना आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि किसी किसान को 63 कॉलम से संबंधित आंकड़ों में किसी बिन्दु पर आपत्ति है तो कृषक से आपत्ति प्राप्त करते हुये रजिस्टर

ब्राह्मण वोट बैंक पर भाजपा की पैनी नजर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिली यह अहम जिम्मेदारी।

में दर्ज कर यथोचित निस्तारण तत्समय ही किया जायेगा। इस दौरान गन्ना विकास विभाग के गन्ना पर्यवेक्षकों एवं चीनी मिलो के गन्ना पर्यवेक्षक संयुक्त रूप से ग्राम स्तरीय सर्वे / सट्टा प्रदर्शन कार्यकम को संचालित करेंगे जिसका आकस्मिक निरीक्षण गन्ना समितियों के सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, जिला गन्ना अधिकारी, उप गन्ना आयुक्त एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी किया जायेगा। संयुक्त टीम को ग्राम में पहुँचने से पहले कृषकों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित भी किया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला में अपनी कृषि योग्य भूमि, गन्ना प्रजाति, मोबाईल नम्बर, बेसिक कोटा एवं बैंक खाता आदि महत्वपूर्ण विवरणों की सही जानकारी कर ले और कोई विवरण गलत होने की स्थिति में गन्ना पर्यवेक्षको को आवश्यक दस्तावेज एवं प्रार्थना-पत्र देकर मौके पर ही अपडेट करा लें।

फोटो दोबारा लेना भारी पड़ गया–सीमेंट डालते वक्त डॉक्टर गिरे गड्ढे में, देखें पूरा वीडियो !!

साथ ही यह भी अवगत कराया कि ऐसे गन्ना किसान जो किन्ही कारणों से ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं या प्रदेश के बाहर अपनी सेवाये दे रहे हैं, उनके लिये 63 कॉलम का डाटा पोर्टल पर लाइव करा दिया जायेगा। किसान इसे देखकर अपनी ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं तथा इसका निस्तारण भी ऑनलाईन ही करा दिया जायेगा।
उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि पेराई सत्र 2025-26 के लिये 30 सितम्बर, 2025 तक बनाये गये सदस्यों को ही गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। लगभग 43.000 गन्ना ग्रामो में ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान कृषकों द्वारा उपज बढ़ोत्तरी हेतु अपना आवेदन पत्र भी 30 सितम्बर, 2025 तक निर्धारित शुल्क के साथ दिये जा सकेंगे। सट्टा प्रदर्शन के समय गन्ना किसानों को उन्नत गन्ना खेती के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारियां भी दी जायेंगी। प्रदेश के गन्ना आयुक्त ने किसानों से अपील की है 20 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे ग्रामवार सर्वे एवं सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता करते हुये सर्वे / सट्टा के आकड़ों को 63 कालम की सूचना के माध्यम से अवश्य देख ले एवं यदि कोई आपत्ति होगी ता उसे अवश्य दर्ज करा दे। यदि कोई टीम निर्धारित तिथी के समय ग्राम में नही पहुँचती है तो विभागीय टोल फ्री नं. 1800-121-3203 पर दर्ज करा दे।

कावड़ नहीं, ज्ञान का दीप जलाओ, कविता पढ़ने पर शिक्षक पर मुकदमा दर्ज, देखें पूरा वीडियो।

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment