लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक सिकंदराबाद से दवा लेकर अपने गांव बरगदिया लौट रहा था। गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने रास्ते में रोककर उस पर हमला कर दिया।
ब्राह्मण वोट बैंक पर भाजपा की पैनी नजर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिली यह अहम जिम्मेदारी।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
फोटो दोबारा लेना भारी पड़ गया–सीमेंट डालते वक्त डॉक्टर गिरे गड्ढे में, देखें पूरा वीडियो !!









