बरेली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा जिसमे एक अध्यापक बच्चों को गीत सुना रहे है। उस गिर में कहा गया है कि….”कावड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना, मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना”ये कविता सुनाने वाले टीचर रजनीश गंगवार पर बरेली, यूपी में एफआईआर दर्ज हो गई है।
कविता की अंतिम पंक्तियां इस प्रकार हैं 👇
“कांवड़ ढोकर कोई वकील, डीएम एसपी नहीं बना है।
कावड़ जल से कोई बनिया हाकिम वैद्य नहीं बना है।
कावड़ से बुद्धि-विवेक का तनिक विकास ना होगा।
भांग धतूरा गांजा सुल्फा मद से,कोई उद्धार ना होगा।
जाति-धर्म का नशा छोड़कर, स्व कल्याण करो तुम।
शिक्षालय-पुस्तकालय में पढ़,ज्ञान प्रगाढ़ करो तुम ।
सत् कर्मों से मानव सेवा कर, प्रेम का दीप जलाना ।
कावड़ लेने मत जाना,तुम ज्ञान का दीप जलाना ।
मानवता की सेवा करके,तुम सच्चे मानव बन जाना।।”
पत्थरों की थाप से पॉपुलर हुए राजू, अब अंजलि अरोड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में आए नजर, देखें वीडियो।।









