भारत इंग्लैंड तीसरा लॉर्ड्स टेस्ट
खेल जगत। भारत लड़ के, झगड़ के, फाइट करके, संयम दिखा के , धैर्य और अनुशासन का परिचय दिखा के भी अंततः सिर्फ 22 रन से हार गया लॉर्ड्स टेस्ट।
पेड़ या अजूबा? छूते ही कांप उठता है कतर्नियाघाट का ‘गुदगुदी पेड़, देखें वायरल वीडियो।। VIDEO
- 83 रन पर 7 विकेट हो जाने के बाद भी भारत ने घुटने नही टेके
- जडेजा के साथ पहले नितीश रेड्डी, फिर बुमराह और फिर सिराज ने की जबरदस्त फाइट
- 83 रन पर 7 विकेट से स्कोर 170 रन तक खींच ले गयी थी टीम इंडिया
- अंतिम 3 विकेट ने न सिर्फ 87 रन जोड़े, बल्कि 4 घण्टे तक पिच पर टीम के लिए लड़ने का जज्बा भी दिखाया…👏👏
सावन के पहले सोमवार पर लखीमपुर खीरी में शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।।
- लेकिन अंततः सिराज आउट हुए
- जडेजा की 61 रन नॉट आउट की मैराथन पारी काम न आई
- टीम इंडिया बिना सरेंडर किये जमकर लड़ने के बाद हारी तीसरा लॉर्ड्स टेस्ट
- अब इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हुआ
आखिर Nokia का यह फोन क्यों है इतना महंगा, इसके बारे में जानकार आप चौक जाएंगे ! धांसू फीचर्स









