रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक शादी होती है, लेकिन जब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटे तो वह भी बोझ बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बांकेगंज ब्लॉक के बरौंछा गांव में, जहां बाहर मजदूरी कर रहे युवक भगीरथ विश्वकर्मा की मशीन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
भगीरथ विश्वकर्मा ही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी अचानक मौत से घर में मातम पसर गया, वहीं दूसरी ओर 23 नवम्बर को उनकी बेटी रोहिना की शादी तय थी। ग़म के साए में डूबी यह खुशियों की तारीख बदलने की तैयारी चल ही रही थी कि तब विधायक रोमी साहनी परिवार के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए।
विधायक रोमी साहनी ने रोहिना की शादी की पूरी जिम्मेदारी खुद उठाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी अब तय तारीख 23 नवम्बर को ही होगी। विधायक ने मृतक की पत्नी को 25 हजार की आर्थिक सहायता भी प्रदान की और आश्वासन दिया कि शादी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक के इस सहयोग ने न केवल एक टूटते परिवार को सहारा दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि जब जनप्रतिनिधि संवेदनशील हों तो जनता खुद को कभी अकेला महसूस नहीं करती।
इस शानदार फोन का कैमरा DSLR को भी देता है टक्कर, शानदार लुक और धांसू फीचर्स।









