लखीमपुर लखनऊ अलीगढ वाराणसी आगरा आजमगढ़ इटावा एटा उन्नाव कनौज कानपूर कासगंज गोरखपुर गाजीपुर कुशीनगर कौशांबी गाज़ियाबाद गौतमबुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट जालौन जौनपुर झाँसी देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बारांबकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्ज़ापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली ललितपुर शाहजहांपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर संत रविदास नगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस अन्य
Latest news

विज्ञापन

तीन प्रयास, एक सपना और अटूट हौसला ! सीओ महक शर्मा की अफसर बनने की यात्रा।।

By: दीप मिश्रा संपादक

On: Thursday, July 3, 2025 7:38 PM

Google News
Follow Us

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखनऊ। वो कहते है कि हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है। सुनी तो मैने भी एक महिला डीएसपी की कहानी जिसने अपनी मेहनत व लगन के बलबूते वो मुकाम हासिल किया जिसका लोग सपना देखते है। हम सभी जानते है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास जब ये तीनों एक साथ हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रहती।
हम बात कर रहे यूपी की पीपीएस अधिकारी महक शर्मा की जो हरियाणा के पानीपत जिले के उरलाना कलां गांव की रहने वाली है। वर्तमान में महक शर्मा लखीमपुर खीरी जिले के निघासन सर्किल की सीओ के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं।
डीएसपी महक शर्मा एक किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता ईश्वर शर्मा खेती करते हैं और मां एक गृहिणी हैं। सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली महक ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त की, बल्कि तीन बार परीक्षा देने के बाद तीन अप्रैल 2023 को उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक पद की शपथ ली।
महक शर्मा तेजतर्रार एवं अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी होने के साथ साथ वह अपनी नेक कार्य शैली के लिए भी जानी जाती है। उनका मानना है कि वह जहां भी तैनात रहे वहां अपराध को जड़ से उखाड़ फेंके, शायद यही कारण है कि अपनी सर्किल के सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को शख्त निर्देश दिए है कि नियमित रात्रि में गश्त पर रहे और फरियादियों की पीड़ा को सुनकर उसका निस्तारण करें। इनकी नेक कार्यशैली के चलते उच्चाधिकारी भी महक शर्मा की सराहना करते नहीं थकते।

आखिर कौन है लखनऊ जोन के नए एडीजी सुजीत पाण्डेय? अपराध की दुनिया में मची हलचल !!

आखिर कौन है लखीमपुर खीरी की नई एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी? इनके बारे में जानकार आप चौंक जाएंगे !!

 

विज्ञापन

For Feedback - pratibhatimes1@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join you tube

Subscribe

Related News

Leave a Comment