रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। जनपद में आए नवागत पीसीएस अधिकारियों की तैनाती डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसीलों में कर दी है। कुल चार उपजिलाधिकारीयों की नई तैनाती की गई है।
प्रतीक्षा त्रिपाठी को उपजिलाधिकारी (न्यायिक), मितौली के पद पर नियुक्त किया गया है। अर्चना ओझा को अपर उपजिलाधिकारी लखीमपुर के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त दायित्व के रूप में उपजिलाधिकारी खीरी का कार्य भी सौंपा गया है।
VIVO का यह फोन बना ग्राहकों की पहली पसंद, धांसू कैमरा व शानदार लुक के साथ मार्केट में लांच।।
पीसीएस आरती को उपजिलाधिकारी (न्यायिक), पलिया के साथ-साथ तहसीलदार का कार्य भी देखेंगी। शुभेन्दु शेखर सिंह को उपजिलाधिकारी (न्यायिक), धौरहरा के रूप में नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में उपजिलाधिकारी (न्यायिक), पलिया के पद पर तैनात थे।
शारदा का कहर: लखीमपुर खीरी में 9 सेकेंड में उजड़ गया एक परिवार का सपना, देखें वीडियो









