रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क की वजह से लखीमपुर खीरी जिला हरे भरे जंगलों से घिरा है। सड़कों पर जंगली जानवरों का सड़क पार करना लगा रहता है। जिससे जानवरों पर खतरा मंडराता रहता है। इसके लिए वन विभाग ने जंगल के आसपास इलाकों में गाड़ी की गति को धीमी रखने के लिए कई बार लोगों से गुहार लगाई है मगर नतीजा कुछ और ही है।
दरअसल जनपद में बीते एक सप्ताह में तीन तेंदुओं की मौत के बाद वनविभाग के साथ वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बढ़ती जा रही है। इस पर विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।
सोमवार की देर रात भीरा थाना क्षेत्र के जगदेवपुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। जिससे तेंदुए ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बीते सप्ताह के भीतर यह तीसरा तेंदुआ काल के गाल के समाया है।
जिस परिवार के चूल्हे भी भूखे ऐसे परिवार के बच्चे को नई जिंदगी देकर डॉक्टर ने लौटाई मुस्कान।।
हालांकि सड़क हादसे के दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट उसी स्थान पर टूट कर गिर गई थी। जिससे वाहन चालक की पहचान कर ली गई और वाहन को बरामद कर लिया गया है व चालक की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुधवा बफर जोन के डीएफओ सौरिष सहाय ने बताया कि तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शारदा का कहर: लखीमपुर खीरी में 9 सेकेंड में उजड़ गया एक परिवार का सपना, देखें वीडियो









