लखीमपुर खीरी। जनपद में एक बार फिर बेसहारा पशुओं का खौफ देखने को मिला है। इस बार एक सांड ने पुलिस वाले की जान ले ली।
सोमवार की देर रात मोहम्मदी कोतवाली में तैनात दरोगा रमेश चंद्र शुक्ला को मोहम्मदी सीओ ऑफिस के सामने आवारा घूम रहे सांड ने टक्कर मार दी।
जिस परिवार के चूल्हे भी भूखे ऐसे परिवार के बच्चे को नई जिंदगी देकर डॉक्टर ने लौटाई मुस्कान।।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दरोगा को गंभीर चोट आई जिससे उन्हें आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसआई रमेश चंद्र शुक्ला की मौत के बाद परिजनों में भारी दुख व्याप्त है।
प्रतिभा टाइम्स परिवार भगवान से प्रार्थना करता है कि दरोगा रमेश चंद्र शुक्ला को अपने श्री चरणों में स्थान दे व परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
आखिर कौन है लखनऊ जोन के नए एडीजी सुजीत पाण्डेय? अपराध की दुनिया में मची हलचल !!









