---Advertisement---

इलेक्ट्रानिक सामानों या जूतों इत्यादि के डिब्बे से निकलने वाले इस छोटे पैकेट के फायदे जान आप चौक जायेंगे।

---Advertisement---

सिलिका जेल: जब हम इलेक्ट्रानिक का सामान खरीदने के लिए जाते है या फिर किसी जूते की दुकान पर जूते खरीदने जाते है तो उनके डिब्बे से एक छोटा पैकेट निकलता है। आखिर क्या अपने कभी उस डिब्बे से निकलने वाले छोटे पैकेट के बारे में जानने की कोशिश की है आखिर इसमें क्या होता है और इसे क्यों रखा जाता है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देते है।
सामान खरीदने के बाद डिब्बों से निकलने वाले इस छोटे पैकेट को सिलिका जेल कहते है। जिसका मुख्य रूप से काम होता है नमी को सोखना। जिस डिब्बे में इसे रक्खा जाता है वहां की पूरी नमी को यह सिलिका जेल सोख लेता है। जिससे इलेक्ट्रानिक चीजें या जूते इत्यादि नमी से खराब नही होते। इन छोटे छोटे पैकेटों को फेंकने से पहले इसके काम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे हालांकि इन पैकेट को छोटे बच्चो से बचा कर रखना चाहिए। इसके साथ ड्राई फ्रूट्स, मसालों या दाल, चना, बादाम जैसी चीजों को सूखा रखने के लिए और ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नमी सोखने वाले इस पदार्थ को आप अपनी फाइल और दस्तावेज़ों में रख सकते हैं। ऐसा करने से उनमें सीलन नहीं आएगी। आपने कई बार देखा होगा कि आपकी पुरानी फोटो एल्बम में रखी फोटोग्राफ्स ख़राब हो जाती हैं। ऐसे में आप अपनी फोटो एल्बम में सिलिका के पाउच रख दें आपकी एल्बम कभी ख़राब नहीं होगी। सिलिका को इलेक्ट्रॉनिक सामानों में इसलिए रखा जाता है ताकि नमी की वजह से उसमें जंग न लग जाए।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV