रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी)। कस्बे के सिंगाही रोड स्थित एब्लॉन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रदर्शनीय एवं बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेधावियों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका मीनाक्षी कश्यप एवं प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के प्रबंधिका मीनाक्षी कश्यप ने कहा कि बच्चों को लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इससे ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडल की जमकर सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व रोजगार प्राप्त शिक्षा मिले। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत कर अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में बताया व समाज में फैली कुरीतियों को कार्यक्रम के माध्यम से उखाड़ फेंकने का संदेश दिया। मेधावियों को स्कूल की और से सम्मानित किया गया। वहीं, अतिथियों व विशिष्ठ अतिथियों को स्कूल की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अनुराग दत्त, आशीष गुप्ता, उत्तम सिंह, अभिषेक कुमार के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।