---Advertisement---

गन्ना के मार्गों के पुनर्निर्माण हेतु निविदाओं व अन्य मांगों के सम्बंध में अधिशाषी अभियंता खीरी व प्रमुख अभियंता लखनऊ को भेजा ज्ञापन।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी। सिविल कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग ने अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ व अधिशाषी अभियंता लखीमपुर को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लखीमपुर के सभी ठेकेदारों के प्रपत्रों की जांच का एक नियत समय तय किया जाए और उनकी प्रहरी का अप्रूवल जारी किया जाए जिससे सभी ठेकेदार निविदाओं में भाग ले सकें।जिले के लिए जारी सीआरसी ही विभाग द्वारा स्वीकार की जाए।अन्य जनपदो की नहीं।टीएस की कापी अनुबंध के गठन तक जारी होनी चाहिये।निविदाओं की एल वन को छोड़कर सभी की सिक्योरिटी तत्काल वापस की जाए।कार्य समाप्ति के बाद तत्काल फाइनल बिल भुगतान किया जाए।न कि बाद में निल का बिल देकर लटकाया जाए।विभाग सभी ठेकेदारों के अनुबंध के साथ दी गयी धरोहर धनराशि को गोपनीय रूप से ऑनलाइन परीक्षण कराएं एवं सम्बंधित सहायक अभियंता द्वारा एफडीआर का सत्यापन की सत्यता अंकित की जाए।सीआरसी की मूल दोनों प्रतियां ठेकेदार से ली जाएं।एक प्रति को अमान्य माना जाए।इसके साथ ही ज्ञापन में डीएलपी की स्थिति भी स्पष्ट करने की मांग की गई है।
ज्ञापन पर अध्यक्ष नीरज वर्मा,संरक्षक दिनेश वर्मा,उपाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी,अरुण कुमार सिंह,महामंत्री भुवन कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष मो. शफीक, मंत्री संजय गुप्ता,संयुक्त मंत्री विपिन कुमार,संगठन मंत्री परवेज अहमद व सौरभ पांडे,मीडिया प्रभारी चमन सिंह राणा व मो. मोनिस सहित अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV