---Advertisement---

सगे चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर बुझा दिया घर का चिराग, वजह जान आप भी चौक जाएंगे।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन(लखीमपुर खीरी)। थाना निघासन क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां सनकी चाचा ने अपने भतीजे की गर्दन पर बाके से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सोमवार को इंद्रपुरी वार्ड में रहने वाले कौशल निषाद का छोटा भाई अनिल कुमार शराब के नशे में घर पर अपनी भाभी से लड़ाई करके अपने दो साल के भतीजे हिमांशु को बिस्कुट दिलाने के बहाने साथ ले गया और चूराटांडा नहर के पास जंगल में उसकी गर्दन पर बाके से प्रहार कर हत्या कर दी। जिसके बाद वह स्वयं खून से सने बाके को लेकर थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपी को लेकर घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर जब घटना की जानकारी बच्चे के माता पिता को लगी तो वो रोते बिलखते थाने पहुंचे और कार्यवाही हेतु पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।
सीओ महक शर्मा ने बताया कि हिमांशु के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद कर लिया गया है। मृतक बच्चे का शव चूराटांडा के जंगल क्षेत्र से शव बरामद कर लिया गया है।

बच्चे को ढूंढो मत, वो दुनिया में नहीं है

दो साल का मासूम हिमांशु जब काफी देर तक घर पर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी अनिल कुमार ने स्वयं अपने बड़े भाई के पास फोन कर कहा की बच्चे को मत ढूंढो वो अब दुनिया में नहीं है।

भाभी पर शक के चक्कर में दिया घटना को अंजाम।

आरोपित के बड़े भाई कौशल निषाद ने बताया की उसका भाई अनिल अपनी भाभी को गंदी नजर से देखता था और उसके साथ संबंध बनाने के लिए कहता था जब वह उसकी बातों को मना करती तो अनिल अपनी भाभी पर शक कर दूसरों के साथ अवैध संबंध के आरोप लगाता था।

सुबह भाभी व भाई से किया झगड़ा

सोमवार की सुबह शराब के नशे में अनिल कुमार ने अपने भाभी पर किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर झगड़ा किया। जिसके बाद अनिल ने अपने भतीजे को दुकान पर ले जाने के बहाने घर से ले जाकर चूराटांडा जंगल में मासूम भतीजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

मां रोकर पूछ रही मेरे बाबू का क्या कसूर था?

घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी को पुलिस थाने लाई तो मृतक मासूम हिमांशु की मां जोर जोर से चीखकर रोते हुए आरोपी देवर अनिल से कहने लगी की मेरे बाबू का क्या कसूर था जो उसे इतनी बेरहमी से मारा जिसके बाद वह बेसुध होकर गिर पड़ी।

नशे के आदी अनिल ने बुझा दिया घर का चिराग।

वार्ड इंद्रपुरी निवासी कौशल निषाद अपनी पत्नी व एक दुधमुहे बच्चे के साथ में रहता था। कौशल का छोटा भाई अनिल भी साथ में रहता था मगर अनिल नशे का आदी है। आए दिन शराब के नशे में अपनी भाभी को गंदी नजर से देखता था मगर कौशल अपना छोटा भाई मानकर उसे समझाता था। मगर शायद कौशल को ये नहीं पता था की यही नशेड़ी भाई उनके घर के चिराग को बुझा देगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV