रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र “दीप”
लखनऊ। योगी की तबादला एक्सप्रेस में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिसमें तेज तर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ आईएएस आयुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। अमित गुप्ता की गिनती ईमानदार आईएएस अधिकारियों में की जाती है। इनके पास सबसे ज्यादा जिलों में डीएम रहना का खिताब भी है। जिसके चलते लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज है। अमित गुप्ता जनपद ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, कन्नौज, प्रतापगढ़, महाराजगंज, इटावा, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, पीलीभीत, रायबरेली, बिजनौर, बदायूं के डीएम रह चुके है।
इन आईएएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर।
बालकृष्ण त्रिपाठी को विन्ध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया है, आईएएस मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाया गया, आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है, आईएएस मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त विभाग बनाया गया है, आईएएस विजेंदर पांड्या को आयुक्त कानपुर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, आईएएस विवेक को आयुक्त आजमगढ़ बनाया गया है, आईएएस अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम बनाया गया है, आईएएस नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव नियोजन विभाग बनाया गया है।