लखीमपुर खीरी। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के मझरा पूरब में जंगल किनारे लकड़ी तोड़ने गए 15 वर्षीय एक किशोर पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया l घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में दहशत फैल गईl बेलरायां वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझरा पूरब के गांव दुमेड़ा निवासी कमलेश निषाद का 15 वर्षीय पुत्र परशुराम निषाद भीषण ठंड के चलते शनिवार दोपहर बाद जंगल किनारे लकड़ियां लेने गया था तभी छुपे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l बाघ के हमले में किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में दहशत फैल गईl उधर शनिवार सुबह जटपुरवा गौशाला से तेंदुए ने एक गोवंश पशु को खींचकर अपना निवाला बना लिया हैl तेंदुआ इससे पूर्व उक्त गौशाला से पांच और गोवंश पशुओं को खींचकर अपना निवाला बना चुका हैl
जंगल में लकड़ी बीन रहे किशोर पर बाघ ने हमला कर उतारा मौत के घाट।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: