---Advertisement---

आतंकियों के मददगारों को तलाश रही पीलीभीत पुलिस पहुंची निघासन, इस जगह लगभग आधे घंटे चली पूछताछ।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकवादियों का स्थानीय कनेक्शन तलाशने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की टीमों ने तराई में डेरा जमा रखा है वहीं पुलिस भी जांच कर रही है।
बुधवार को पूरा दिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम लखीमपुर खीरी में पहुंचने की सुगबुगाहट थी लेकिन शाम 6 बजे तक कोई सूचना नहीं मिली लेकिन बाद में पता चला की बुधवार को शाम लगभग सात बजे पीलीभीत पुलिस व स्थानीय थाना निघासन की पुलिस खडरिया फार्म निवासी स्वर्गीय सतनाम सिंह के घर पहुंची। सतनाम सिंह आतंकवादी गुरुविंदर के फूफा थे। लगभग एक घंटे पूछताछ के बाद पुलिस वापस चली गई।

दरअसल पीलीभीत पुलिस को जानकारी मिली थी की थाना निघासन क्षेत्र के खड़रिया फार्म में आतंकवादी गुरुविंदर के फूफा सतनाम सिंह व बुआ रहती है और कुछ समय पहले आतंकवादी गुरुविंदर यहां आकर रुका था। जिसकी जानकारी पर पूछताछ के लिए पीलीभीत पुलिस व निघासन पुलिस खड़रिया फार्म पहुंची। जहां उन्हें जानकारी मिली कि आतंकवादी गुरुविंदर के फूफा अब इस दुनिया में नहीं है जिसके चलते पुलिस ने उनके बेटे बलविंदर से पूछताछ की तो बलविंदर ने बताया कि गुरुविंदर उनके मामा का लड़का है और लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व वो यहां आया था जिसके बाद से उनका उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ।
खड़रिया फार्म निवासी बलविंदर तीन भाई है जिसमें बलविंदर की निघासन के पलिया रोड पर ए.सी रिपेयरिंग की दुकान है और वह ए.सी व फ्रिज की रिपेयरिंग का कार्य करता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV