---Advertisement---

चिकित्सक पत्नी को उसके पति ने बाथरूम में आशिकों के साथ पकड़ा, देखें वायरल वीडियो।।

---Advertisement---

कासगंज: दो आशिको संग होटल के बाथरूम मे थी महिला डॉक्टर, पति ने परिवार सहित मारा छापा। गुस्साए पति ने पत्नी और उसके आशिको को पीटा।

बताते चलें की जनपद कासगंज में पति को धोखा देकर सरकारी महिला चिकित्सक दो आशिको संग रंगरेलिया मना रही थी। पति ने घरवालों के साथ मिलकर उसे एक होटल के कमरे से दो युवकों के साथ पकड़ लिया। यह तीनो होटल के बाथरूम मे आपत्तिजनक अवस्था मे छिपे पाए गए। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।मामला पटियाली थाना क्षेत्र का है। महिला चिकित्सक क्षेत्र के ही एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। पति ने बताया कि उसका विवाह 2013 में हुआ था। उसकी पत्नी के युवकों से नाजायज संबंध थे। महिला के दोनो आशिको का शान्ति भंग मे चालान किया गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV