---Advertisement---

नशे में धुत अफ्रीकी महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, यूपी पुलिस से की बदसलूकी, देखें वीडियो।

---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और मिनटों में घटित घटनाए ऐसे वायरल होती है मानो किसी को विश्वास ही न हो। यही कारण है की आज कल के दौर में सोशल मीडिया बड़ा हावी है। कई लोगों को इसी सोशल मीडिया ने वायरल कर क्या से क्या बना दिया जो इन दिनों सेलिब्रिटी है और अच्छी कमाई भी कर रहे है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक अफ्रीकी महिला नशे में धुत होकर राहगीरों को परेशान करते हुए देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर में अफ्रीकी महिला जो नशे में धुत है और रास्ते से आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस भी महिला को समझाने में नाकाम रही और महिला ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की काफी देर तक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा जिसे देखने के लिए भीड़ जमा होती गई। अंत में विदेशी महिला को समझाकर शांत कराया गया और उसे अपने घर भेज दिया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV