मोनालिसा(monalisa)। प्रयागराज के कुंभ मेले में अपनी नीली आंखों से अचानक सोशल मीडिया की सेंसेशन बनी मोनालिसा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका नया वीडियो “दिल जानिया”, जो तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों को उनके अलग रूप से मिला रहा है।
https://youtu.be/2Pz17MIkxN4?si=iPsXeLODNA1PY0o2
कुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली एक सामान्य सी युवती के रूप में कैमरे में कैद हुई मोनालिसा का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया।
वायरल हुए वीडियो में उनकी आम वेशभूषा, नीली आंखे और मासूम सी मुस्कान ने लोगों का ध्यान खींचा और उन्हें लोग “कुंभ वायरल गर्ल” कहने लगे।
अब मोनालिसा ने “दिल जानिया” नाम से एक गाना वीडियो में अभिनय किया है, जिसमें उनका वही पुराना सहज, शांत लेकिन आकर्षक व्यक्तित्व और भी निखर कर सामने आया है। वीडियो में न कोई दिखावा है, न कोई भारी-भरकम मेकअप — सिर्फ भाव, आत्मीयता और सादगी की शक्ति है।
मोनालिसा का कहना है कि “कुंभ में जो कुछ हुआ वो अनायास था। मैं कभी नहीं सोची थी कि मेरी एक झलक लोगों को इस कदर पसंद आ जाएगी।” लेकिन इसके बाद उनके जीवन में काफी कुछ बदला। उन्हें कई मीडिया चैनलों और म्यूजिक कंपनियों से ऑफर मिलने लगे।
“दिल जानिया” सॉन्ग के माध्यम से मोनालिसा ने न केवल अपने अभिनय कौशल को दिखाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि ग्लैमर के बिना भी कोई कंटेंट लोगों के दिल को छू सकता है।






















