निघासन खीरी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण व सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक शशांक वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि संगठन उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों और 551 तहसीलों में सक्रिय है तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार बेहद कठिन परिस्थितियों में बिना सुविधाओं के कार्य कर रहे हैं।
ज्ञापन में तहसील स्तर पर पत्रकार मान्यता प्रक्रिया में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता देने, तहसील व मंडल स्तर पर पत्रकार हित संरक्षण हेतु स्थाई समिति का गठन कर बैठकों को नियमित कराने तथा उसमें संगठन प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने की मांग की गई।
निघासन में ब्राह्मण समाज की बैठक, संगठन सशक्तिकरण पर हुई रणनीतिक चर्चा।
इसके साथ ही ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ, परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा, लखनऊ में दारुलशफा परिसर में संगठन के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध कराने, प्रदेश स्तरीय मान्यता एवं विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाए जाने तथा पत्रकारों से जुड़े किसी विवाद में एफआईआर से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य करने की मांग भी प्रमुख रही।
एसोसिएशन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में कार्यरत पत्रकारों के लिए सुरक्षा, सुविधा और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांगों पर समुचित विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की गई।
इस दौरान जेपी मिश्रा, दिलीप यादव, सुरेश गुप्ता, राकेश मौर्य, शरद मिश्रा, सतीश गुप्ता, विकास दीक्षित, राजू गिरि, अख्तर अली, असगर अली, सोनू सिंह, अभिषेक गुप्ता, यूसुफ लल्ला, प्रशांत पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, आंनद गुप्ता, दिवाकर त्रिपाठी, आरके चौहान, शहनूर अली समेत तहसील क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
निघासन में दिव्यांग सशक्तिकरण की मिसाल, 75 को ट्राई-साइकिल समेत सहायता उपकरण वितरित।।























