लखीमपुर खीरी: निघासन ब्लॉक क्षेत्र के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ी में शनिवार को वार्षिकोत्सव, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
गन्ना किसानों की सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त, ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अनिवार्य।।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप सिंह यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
प्रधानाचार्य रूप सिंह यादव ने विद्यार्थियों से मोबाइल से दूरी बनाकर शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की। वहीं मुख्य अतिथि अमनदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा ऐसी पूंजी है, जिसे कभी बांटा नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में मनोज कुमार, निर्मल चतुर्वेदी, वैभव पांडेय, अभिषेक बाजपेई, मनीष वर्मा, प्रदीप कुमार, विजय सिंह, हिमांशु, वेदप्रकाश एवं ममता शुक्ला सहित शिक्षकगण, अभिभावक और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
निघासन में दशमेश नेत्र जाँच केन्द्र का भव्य शुभारंभ, अब निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा।।























