लखीमपुर खीरी। थाना निघासन क्षेत्र के लुधौरी गांव में महंगापुर गुरुद्वारे के सेवादारों पर हुआ हमला लगातार तूल पकड़ रहा है। नहर पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
हमले की पूरी वारदात वायरल
बीते सोमवार देर शाम कुछ युवकों के समूह ने अचानक गुरुद्वारे के सेवादारों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान सेवादारों की पगड़ी तक गिर गई, जिससे सिख समाज में भारी आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, लेकिन जमानत से बढ़ा विवाद
निघासन इंस्पेक्टर महेश चंद ने मामले की जानकारी मिलते ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। लेकिन एसडीएम निघासन द्वारा उसी दिन आरोपियों को जमानत देने से सिख समाज और ज्यादा भड़क गया।
सिख समाज का विरोध, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
मंगलवार को सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में गुरुद्वारे में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। पूरे सर्किल की पुलिस पहले से ही सुरक्षा के लिहाज़ से तैनात थी। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राजीव निगम से आरोपियों को त्वरित जमानत देने पर आपत्ति जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की।
फिर मिली धमकी — सिख समाज ने दी दूसरी शिकायत
हमले के बाद मामले को शांत करने की बजाय आरोपियों ने उन्हीं सेवादारों को दोबारा धमकी दे दी। इसे लेकर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद सीओ शिवम कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए पुनः कठोर कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम कार्यालय के बाहर शुरू हुआ लंगर
धरने पर बैठे सिख समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर ही लंगर की व्यवस्था कर दी। धरने में शामिल सिखों ने लंगर ग्रहण किया और भोजन के बाद पुनः शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठ गए।
एसडीएम की सफाई — ‘शर्तों पर दी गई है जमानत’
एसडीएम राजीव निगम ने अपने जवाब में कहा कि आरोपियों को जमानत कुछ शर्तों पर दी गई है।
उन्होंने बताया, आरोपितों को एक सप्ताह तक रोजाना एसडीएम कार्यालय में हाजिर होना होगा। किसी भी दिन अनुपस्थिति पर उनके खिलाफ वारंट जारी कर जेल भेजा जाएगा।








