लखनऊ। गन्ना विकास विभाग मुख्यालय ने अवगत कराया है कि 7 नवंबर को सायं 9.13 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विभाग की ई-मेल आई.डी. में परिवर्तन/साइबर फ्राड करके भ्रामक एवं फर्जी ई-मेल प्रसारित की गयी है और संवेदनशील सरकारी सूचनाओं, रिर्पोट, दस्तावेज एवं डाटा की मांग/प्राप्त करने की कोशिश की गयी, जो साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। गन्ना विभाग साइबर फाड करने वाले के विरूद्व साइबर अपराध थाना में 13 नवंबर को प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करायी गयी, और दोषियों की पहचान कर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
गन्ना पर्ची को लेकर योगी सरकार ने किसानों के लिए जारी किया ये जरूरी निर्देश।।
गन्ना विकास विभाग मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि भ्रामक एवं फर्जी ई-मेल प्रसारित करने वालो से विभाग के समस्त अधिकारी/कार्मिक सतर्क रहें। परिक्षेत्र व जिले स्तर पर भी निर्देश दिये गये है कि गन्ना विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों, चीनी मिल प्रबन्धनों, गन्ना समितियों एवं समस्त अनुभागों द्वारा साइबर फाड कर जनरेट की गयी फर्जी ईमेल पर संवेदनशील सरकारी सूचनाओं, रिपोर्ट, डाटा, दस्तावेज की जानकारी नहीं शेयर करेंगे।
आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. ने सभी परिक्षेत्रीय अधिकारियों/कार्मिकों को निर्देशित किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के साइबर फाड होने पर तत्काल एफआईआर दर्ज करायेगें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर, धर्मेंद्र की हालत पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी









