रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
निघासन खीरी। क्षेत्र के ग्राम प्रीतमपुरवा से रविवार को भाजपा नेता कमलेश कुमार मौर्य ने श्रद्धालुओं के जत्थे को श्रीधाम वृंदावन, मथुरा तथा यमदूतिया स्नान के लिए रवाना किया। यात्रा प्रारंभ होने से पहले भाजपा नेता कमलेश मौर्य ने श्रद्धालुओं के चरण धोकर तिलक लगाया और मंगलमय यात्रा की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भावनात्मक माहौल में आशीर्वाद स्वरूप भाजपा नेता कमलेश मौर्य को प्रतीकात्मक एक रुपये की धनराशि भेंट की। भक्ति और उल्लास से सराबोर श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ धार्मिक गीतों पर झूमते नज़र आए।
बस रवाना होते समय पूरे माहौल में “जय श्रीकृष्ण” और “राधे-राधे” के जयकारे गूंज उठे। ग्रामीणों ने भाजपा नेता व समाजसेवी कमलेश मौर्य के इस धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएं समाज में आस्था और एकता की भावना को मजबूत करती हैं।
विज्ञापन
निघासन से वृंदावन के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना, भाजपा नेता कमलेश मौर्य ने धोए चरण।।









