लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ क्षेत्र के ढखेरवा में शारदा सहायक नहर के पुराने पुल से दो लड़कियों ने लगाई छलांग, डूबकर गहरे पानी में हुईं लापता।
दोनों लड़कियां कहां की निवासी हैं, इसका पता नहीं चल सका है, नहर पुल की रेलिंग से दोनों का दुपट्टा और चप्पलें बरामद हुईं
नहर में डूबी लड़कियों के शवों की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस गोताखोरों की तलाश में जुटी है।
आजम खान से मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया सामने!!









