लखनऊ: यूपी पुलिस के महकमें में मची सनसनी, प्रतापगढ़ जिले से निलंबित और मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार चल रहे पूर्व नगर कोतवाल के ऊपर ₹50 हज़ार का ईनाम घोषित, आईजी अजय कुमार मिश्रा ने पूर्व नगर कोतवाल जयचंद्र भारती पर रखा 50 हजार का ईनाम। करीब 3 महीने पहले हिस्ट्रीशीटर और कोतवाल के मुलाकात के दौरान पैकेट लेने का फुटेज हुआ था वायरल।
मात्र Rs.7499 के दाम में मिल रहा Samsung galaxy का यह धांसू फोन।।









