रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। विधानसभा निघासन का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा पचपेड़ी घाट पुल का शोर अब कुछ कम होता दिख रहा है क्योंकि शायद अब लोगों को इस पुल के बनने की उम्मीद न के बराबर दिख रही है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने निघासन झंडी होते हुए बंधा रोड के चौड़ीकरण के लिए शोर मचाना शुरू किया और उनका ये शोर जनप्रतिनिधियों के कानों में गूंजने लगा।
मिशन शक्ति के तहत पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक।
नतीजा यह निकला कि सरकार ने इस 16.200 किलोमीटर लंबी रोड के चौड़ीकरण को लेकर मंजूरी दे दी। बीते शनिवार को निघासन विधायक शशांक वर्मा ने बंधा रोड के चौड़ीकरण को लेकर भूमि पूजन किया और कार्य की शुरुआत हेतु निर्देश दिए। यह सड़क अब तीन मीटर चौड़ी हो जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों के लिए अब तक नासूर रही इस सड़क के दिन भी जल्द बहुरेंगे।
लखीमपुर खीरी:- वनविभाग ने पकड़ा खैर की लकड़ी से लदा हुआ ट्रैक।
बताते चलें कि अदलाबाद बंधा रोड निघासन झंडी होते हुए टहारा के पास हाइवे से मिलाती है। यह रोड शॉर्ट कट बाईपास है जिससे कम समय में जिला मुख्यालय पहुंचा जा सकता है। हालांकि यह बंधा रोड बीते कई सालों में कई बार बनी और उसके बाद उतनी ही जल्दी पुनः जर्जर हालत में हो गई क्योंकि इस पर भारी वाहनों का आवागमन भी रहता है। जिसके चलते इस रोड के चौड़ीकरण की मांग उठी और अब जल्द ही इस पर कार्य शुरू करके सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह मार्ग पनवारी मार्ग होते हुए भी अब तक क्षेत्रवासियों के लिए नासूर बना हुआ था। इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर साफ तौर पर देखी जा सकती है।
संध्या बनी एक दिन की झंडी चौकी इंचार्ज, फरियादियों की सुनी शिकायतें।।









