निघासन खीरी। बुधवार को मीना दिवस के मौके पर पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ी में मीना का जन्मोत्सव एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया। मीना का किरदार कक्षा दो की छात्रा आरुषि ने अदा किया।
लखीमपुर खीरी:- मिशन शक्ति के तहत एक दिन की बीएसए बनी छात्रा सिमरन।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं जेंडर संवेदीकरण पर आधारित बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बालिका शिक्षा और महिला अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए गठित मीना मंच से संबंधित उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
बसपा में शामिल हो सकते हैं सपा नेता आजम खान, इस सवाल पर क्या बोले आजम?
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव ने मीना के किरदार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मीना एक ऐसी लड़की है, जिसके मन में उमंग, उल्लास, सहानुभूति व सहायता का भाव है। तोता उसका प्यारा दोस्त है। 24 सितंबर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीना मंच सुगमकर्ता ममता शुक्ला, मनीष वर्मा, हिमांशु चौरसिया, प्रदीप शाक्यवार मौजूद रहे।
छोटी काशी के शिव मंदिर में कॉरिडोर खुदाई के दौरान निकली रहस्यमयी सुरंग।









