लखीमपुर खीरी। बुधवार को बीएसए की कुर्सी पर एक बालिका को देख लोग हैरान रह गए क्योंकि स्वयं बीएसए प्रवीण तिवारी बालिका के साइड वाली कुर्सी पर बैठे थे जबकि बालिका बीएसए की कुर्सी पर बैठी थी। दरअसल मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की मेधावी छात्राओं ने एक दिन के लिए जिम्मेदारी भरी कमान संभाली।
बसपा में शामिल हो सकते हैं सपा नेता आजम खान, इस सवाल पर क्या बोले आजम?
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नकहा की छात्रा सिमरन ने एक दिन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर एक दिन की कमान संभाली। इस दौरान छात्रा सिमरन ने शिक्षा विभाग के कार्यों को जाना व समझा।
छोटी काशी के शिव मंदिर में कॉरिडोर खुदाई के दौरान निकली रहस्यमयी सुरंग।
छात्रा सिमरन एक दिन की बेसिक शिक्षा अधिकारी बनी। सुबह 10 बजे वह बीएसए दफ्तर पहुंची और बीएसए की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने विभाग के कार्यों को समझा।
सिमरन ने मिशन शक्ति, बालिका शिक्षा, मीना मंच, पावर एंजेल एवं रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।
गन्ने के बाद अब केले की खेती से टूटा किसानों का भरोसा, 3 एकड़ खड़ी केले की फसल को जोता।। VIDEO









