लखनऊ। मंगलवार को योगी सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया। इसमें कई ऐसे आईएएस अधिकारी जो लंबे समय से एक ही पद पर विराजमान है। मंगलवार को आई इस ट्रांसफर लिस्ट में विजय विश्वास पंत को लखनऊ मंडल का आयुक्त बनाया गया है।
यूपी के इन जिलों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी।।
आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
- आईएएस विजय विश्वास पंत मंडलायुक्त लखनऊ बने
- आईएएस सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त प्रयागराज बनी
- आईएएस अनामिका सिंह कमिश्नर बरेली बनी
- आईएएस किंजल सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनी
- आईएएस मनीषा त्रिघाटिया सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार बनी
- आईएएस चैत्रा वी महानिदेशक आयुष बनी
- आईएएस बी चंद्रकला सचिव वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन बनी
- आईएएस कंचन वर्मा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद बनी
- आईएएस मोनिका रानी प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनी
- आईएएस रोशन जैकब सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनी
- आईएएस अपर्णा यू महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज दिया गया
- आईएएस रंजन कुमार प्रमुख सचिव आयुष बने रहेंगे
- आईएएस सुहास हवाई को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रवर्तन रक्षक दल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है
- आईएएस संजय कुमार खत्री प्रभारी सीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बने
- आईएएस राजेश कुमार द्वितीय महानिदेशक पर्यटन बने
- आईएएस बृजेश नारायण सचिव सामान्य प्रशासन यूपी बने









