लखीमपुर खीरी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2025 के दृष्टिगत डीएम खीरी एवं एसपी खीरी द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
डॉ0 आशीष कुमार अवस्थी नेशनल क्रिकेट टीम के हेड फिजियोथैरेपिस्ट नियुक्त।।
बताते चलें कि रविवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2025 को शांतिपूर्ण और सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण व निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली, परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों की बारीकी से समीक्षा करते हुये परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
लखीमपुर खीरी:- अराजक तत्वों ने काटा बांध, फसलों के साथ लोगों के डूबते दिखे सपने।।









