लखीमपुर खीरी:- सिंगाही के निवासी स्वर्गीय शैलेन्द्र शाह एवं स्वर्गीय ममता शाह की सुपुत्री डॉ. अपराजिता सिंह को सार्क प्राइड अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान 24 अगस्त को काठमांडू में नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं चीफ जस्टिस श्री परमानन्द झाँ द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में नेपाल के वर्तमान उपप्रधानमंत्री मान सिंह, विश्व बौद्ध शांति संगठन के प्रमुख लामा ज्ञाचों लिंपोचे, डॉ अबी अब्दुल्लाह- पब्लिक सेक्रेटरी, बांग्लादेश, महामंडलेश्वर शिवम् जी महाराज, द डेली ग्लोबल अखबार के संपादक व प्रकाशक डॉ मोहब्बर रहमान, बांग्लादेश, शांतनुपाल थाईलैंड एवम डॉ ओवैस श्रीलंका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह आयोजन धरा धाम इंटरनेशनल, बुद्धिष्ठ वर्ल्ड पीस फाउंडेशन और एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपराजिता सिंह को उनके शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए विद्या वाचस्पति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। डॉ अपराजिता सिंह वर्तमान में हैदराबाद स्थित कॉर्पोरेट स्कूल में उच्च माध्यमिक शिक्षिका (विभागाध्यक्ष) के पद पर कार्यरत हैं और उनकी लिखी रचना/कविता को विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता 2025 में भी स्थान मिला है।।









