लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन सितंबर को एक बार फिर से तेज बारिश और आंधी-तूफान का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अलर्ट के अनुसार अलीगढ़, मथुरा, आगरा, औरैया, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, ज्योतिबा फुले नगर, संभल, बदायूं, एटा, हाथरस, और इटावा समेत कई जिलों में तेज बरसात के आसार हैं।
अंधेरे में डूबा अस्पताल, डॉक्टर-स्टाफ गायब, अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब।।
संभावित खराब मौसम को देखते हुए मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और शामली सहित कई जिलों में तीन सितंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और बरसात के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ों तथा जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।
खेत गिरवी रखकर कराया इलाज मगर डॉक्टर के गलत ऑपरेशन से बिगड़ी महिला की हालत।।









