लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा, जनपद चंदौली के थाना सैयदराजा पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 50 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त इरफान पुत्र खानू को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि एसपी खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर जनपद चंदौली के थाना सैयदराजा पर पंजीकृत अभियोग 60/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधि0 में वांछित 50 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त इरफान पुत्र खानू को थाना मितौली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय मैनहन रोड से पिरई नदी को जाने वाले कच्चे रास्ते से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मितौली पर मु0अ0सं0 230/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया है।
उत्तरप्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश की दस्तक, बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर प्रशासन!!









