लखीमपुर खीरी। ब्लॉक ईसानगर में तैनात बालविकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपर वाइजर मंजू रानी वर्मा ने सीडीपीओ प्रियंका कुमारी पर गंभीर आरोप लगाए है कि सीडीपीओ द्वारा उनसे लगातार पैसे की मांग की जा रही थी और जब उन्होंने मना किया तो उन्हें झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी गई। मंजू रानी वर्मा ने सीडीपीओ पर राशन बेचने का भी आरोप लगाया है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तीन एसडीएम के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव।
मंजू रानी वर्मा के अनुसार उन्होंने 18 जून को ईसानगर ब्लॉक में ज्वाइन किया था मगर तब से लेकर अभी तक उन्हें कोई क्षेत्र आवंटित नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि ईसानगर में तैनात सीडीपीओ प्रियंका कुमारी द्वारा अवैध राशन बेचा जाता है साथ ही आंगनबाड़ी से खाने का आधा पैसा व सात सौ रुपए हर आंगनबाड़ी से प्रतिमाह लिया जाता है।
उत्तरप्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश की दस्तक, बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर प्रशासन!!
जिसकी शिकायत जब जिला कार्यक्रम अधिकारी से की गई तो इससे नाराज सीडीपीओ प्रियंका कुमारी द्वारा धमकी दी गई कि झूठे आरोप में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। जिसके बाद पीड़िता मंजू रानी वर्मा ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को प्रार्थनापत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर जब जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी लेने हेतु फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
खेती किसानी:- किसान ने उगाया 14 फीट लंबा गन्ना उसके बाद सीढ़ी लगाकर बांधा।।









