रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तीन एसडीएम के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। जिसमें दो तहसीलों के उपजिलाधिकारियों के ट्रांसफर किए है तो वहीं एक तहसील में न्यायिक उपजिलाधिकारी के रूप में नई तैनाती की है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले में आए नवागंतुक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चलुवराजू आर० को तहसील मोहम्मदी का उपजिलाधिकारी बनाया है तो वहीं मोहम्मदी में तैनात अवनीश कुमार को पलिया का उपजिलाधिकारी बनाया है। पलिया में तैनात रत्नाकर मिश्रा को तहसील निघासन में उपजिलाधिकारी न्यायिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खेती किसानी:- किसान ने उगाया 14 फीट लंबा गन्ना उसके बाद सीढ़ी लगाकर बांधा।।









