रिपोर्ट:- शरद मिश्रा “शरद”
लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व की दक्षिण सोनारीपुर रेंज में तैनात वरिष्ठ महावत इरशाद अली को हाथियों के संरक्षण एवं संवेदनशील देखरेख के लिए ‘गज गौरव पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने हाथियों की देखभाल और संरक्षण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
यूपी के इन 65 जनपदों में आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट हुआ जारी।।
इस संबंध में मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इरशाद अली का चयन बंदी हाथियों की देखभाल में अपनाई गई उत्कृष्ट प्रथाओं और समर्पण के आधार पर किया गया है। चयन समिति ने उनके वर्षों के सेवा भाव और व्यावसायिक दक्षता को उच्च मानकों पर खरा उतरते हुए सराहा है।
इरशाद अली को यह सम्मान 12 अगस्त 2025 को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। उन्हें जल्द ही यात्रा की आधिकारिक जानकारी और व्यवस्था संबंधी निर्देश भेजे जाएंगे। मंत्रालय ने यह भी अनुरोध किया है कि श्री अली अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता विवरण शीघ्र ही ईमेल: aju.mg@gov.in पर साझा करें ताकि पुरस्कार से संबंधित प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की जा सके। वन विभाग के अधिकारियों और सहकर्मियों ने इरशाद अली को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि दुधवा के लिए भी गर्व का विषय है।
चार आरोपी गिरफ्तार, एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, मृतक के परिजनों की मांग पर बनी सहमति।









