लखनऊ। यूपी में मानसून की दस्तक के बाद भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। दिन का तापमान लगातार बढ़ता हुआ दिखाई देता है। ऐसे में लोगों को सिर्फ बारिश का इंतजार है क्योंकि बारिश के बाद मौसम कुछ राहत देगा वहीं दूसरी और किसानों को भी बारिश का इंतजार है जिससे उनकी फसलों को पर्याप्त सिंचाई मिल सके।
जाल में फंसा पांच फीट लंबा सांप तो ग्रामीणों ने किया ऐसा काम की आप भी देखकर चौक जाएंगे।। VIDEO
उत्तर भारत में मानसूनी गतिविधियाँ तेज होती जा रही हैं। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि अगले तीन घंटों के भीतर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। जिन जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है, उनमें बहराईच, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, सीतापुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चल सकती हैं।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सीधी चेतावनी अगर मैने तीर छोड़ा तो कोई बचाने वाला नहीं होगा!! VIDEO
शुक्रवार को दिन में यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है हालांकि अभी बारिश तेज नहीं हुई तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार घंटे में और भी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि तेज आंधी, तूफान व बारिश में घरों से बाहर न निकलें ऐसे में बिजली गिरने या फिर गाड़ी इत्यादि से यात्रा करने के दौरान पेड़ गिरने की संभावना बनी रहती है।









