लखीमपुर खीरी: इन दिनों गर्मी व बरसात का मौसम है और ऐसे में जीव जंतुओं का इधर उधर विचरण करना अक्सर देखा जाता है। बरसात के दिनों में घरों में भी अक्सर सांप या अन्य जीव जंतुओं प्रवेश कर जाते है जिससे खतरा बना रहता है।
बताते चलें कि थाना निघासन क्षेत्र के गांव झंडी राज में उस वक्त हलचल मच गई जब एक 5 फिट का सांप जाल में फंस गया। बताया जा रहा है कि जाल घर के बाहर लगे पौधे को सुरक्षित करने के लिए लगाया था मगर किन्हीं कारणों के चलते उस जाल में एक लंबा सांप फंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी सांप अपने आपको छुड़ाने में नाकामयाब रहा। धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी मगर किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह सांप को जाल से छुड़ा सके।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सीधी चेतावनी अगर मैने तीर छोड़ा तो कोई बचाने वाला नहीं होगा!! VIDEO
किसी तरह हिम्मत कर एक ग्रामीण ने सांप को जाल से छुड़ाने के लिए धारदार औजार का इस्तेमाल किया और जाल को उससे काटकर सांप को छुड़ाने लगा मगर डर के मारे काफी देर बाद वह जाल काटने में कामयाब रहा। उधर सांप भी जाल में फंसकर घायल हो गया था और जैसे वह जाल से आजाद हुआ वह वहां से निकल गया। इस दृश्य को देखने के लिए काफी देर तक ग्रामीणों की भरी भीड़ जुटी रही।
कुछ सर्प मित्रों ने जब जाल में फंसे सांप का वीडियो देखा तो उन्होंने बताया कि यह रेट स्नेक है जो बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता मगर उसकी लंबाई को देखकर लोग डर जाते है। इस सांप को किसानों का मित्र भी कहा जाता है जो खेतों से चूहों को मारकर खाता है जिससे चूहे खातों को हानि नहीं पहुंचा पाते। फिलहाल हाल के फंसे सांप का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है और लोगों अपनी तरह तरह की क्रिया प्रतिक्रिया दे रहे है।









