सोना चांदी ताजा भाव: जैसे जैसे रक्षा बंधन का पर्व नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सर्राफा बाजारों में हलचल भी देखने को मिल रही है। रक्षा बंधन त्यौहार में सोना चांदी की अधिकांश बिक्री होती है वो इसलिए क्योंकि बहने अपने भाइयों को सोना या चांदी की रखी पहनाती है तो वहीं भाई भी अपनी बहनों को सोचा या फिर चांदी का शानदार उपहार भेंट करते है। मगर उस बार रक्षा बंधन त्यौहार से पहले ही सर्राफा बाजारों में सोना व चांदी के भावों में भारी तेजी देखी जा रही है।
कम दाम में Mahindra की यह कार मचा रही धमाल, शानदार लुक और धांसू फीचर्स।।
बात करें गुरुवार के ताजा भाव की तो 24 जुलाई 2025 को सोना चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बात करें सोना की तो 24 कैरेट सोना ₹1,040 रुपए मांगा होकर 102340 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है तो वहीं चांदी के भावों में 1000 की बढ़ोतरी देखी गई है। जिससे चांदी 119100 प्रति किलोग्राम बिक रही है।
Google का यह फोन मचा रहा धमाल, धांसू कैमरा के साथ भर भर के मिलेंगे लाजवाब फीचर्स।









