Bagheera Night Walk With Two Leopards: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और इस दौर में पता नहीं कब क्या वायरल होकर पॉपुलर हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
इन दिनों एक ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो तेंदुआ व एक ब्लैक पैंथर एक साथ सड़क पर टहलते दिख रहे है। हम सभी जानते है कि तेंदुआ कितने फुर्तीले और खतरनाक है और ऐसे में तीन तेंदुआ एक साथ दिखना जितना आकर्षक लगता है उससे भी कई गुना ज्यादा भयावह भी है।
PM kisan 20th Installment: कृषि मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?
बताते चलें कि वायरल वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी में 16 जुलाई की देर रात लगभग 2 बजे का है, जब यह आकर्षक व दुर्लभ सीन देखने को मिला। जिसमें ब्लैक पैंथर, दो अन्य तेंदुओं के साथ सड़क पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरों में यह पल कैद हो गया और देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
विधायक आवास पर पहुंची महिला तो विधायक ने किया ऐसा काम की लोगों ने कहा ऐसा विधायक और कहां?









