निघासन (लखीमपुर खीरी)। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इन पर ई-केवाईसी और फेस ऑथेंटिकेशन जैसे जरूरी कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप है।
यूपी के इन जिलों में दो दिन होगी भीषण बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग निघासन की प्रभारी मायादेवी ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन उन्होंने जरूरी सुधार नहीं किया। बार-बार निर्देश देने के बावजूद न तो लाभार्थियों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की गई और न ही चेहरे के प्रमाणीकरण में रुचि दिखाई गई। विभागीय जांच में यह निष्कर्ष निकला कि निर्धारित समयसीमा के बावजूद काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे सरकार की योजनाएं प्रभावित हुईं।
Oppo ने किया कमाल: कम दाम में DSLR जैसा कैमरा और लाजवाब फीचर्स।।
निघासन ब्लॉक के बिछपरी, हक्कलपुरवा, मुन्नापुरवा, पतिया फार्म, बदालपुरवा, टापरपुरवा, गबदू टांडा, गहरा फार्म, सलीमाबाद, बैलहा और घोसियाना जैसे केंद्रों पर तैनात कार्यकर्ताओं के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
कौन होगा यूपी का अगला मुख्य सचिव या मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार?
विभाग की ओर से बताया गया कि इन केंद्रों को लेकर पहले भी पोषण सामग्री वितरण और लाभार्थियों तक सेवाएं पहुंचाने में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रही हैं। ऐसे में लगातार लापरवाही के चलते यह सख्त कदम उठाया गया।
लखीमपुर खीरी: 5 करोड़ की योजना डगमगाई, जियो ट्यूब हुए तिरछे! गांव और रेलवे ट्रैक पर मंडराया खतरा।।









