लखीमपुर खीरी। जिले में स्थित थाना खीरी कई सालों से अपने कार्यक्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और क्राइम नियंत्रण के लिए सतत प्रयासरत है। यह थाना क्षेत्रफल की दृष्टि से कुछ हद तक बड़ा है और ग्रामीण अंचल से लेकर कस्बाई इलाकों तक की जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है।
कंकड़ बजाकर गरीब राजू बना सुपर स्टार, सोशल मीडिया पर सोनू निगम के साथ आए नजर!! VIDEO
हालांकि, एक रोचक तथ्य यह है कि थाना खीरी का भवन स्वयं उसके अधीनस्थ क्षेत्र में नहीं, बल्कि कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। भौगोलिक स्थिति के अनुसार, यह थाना शहर क्षेत्र में स्थित है, जो प्रशासनिक तौर पर कोतवाली सदर के दायरे में आता है।
तारीख तय? पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दे दी बड़ी अपडेट।।
इसके बावजूद, थाना खीरी का संचालन पूरी तरह से तयशुदा क्षेत्र में होता है और क्षेत्राधिकार की दृष्टि से यह स्वतंत्र थाने के रूप में कार्य करता है। पुलिस विभाग के अनुसार, भवन की स्थिति से थाने की कार्यप्रणाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और न ही क्षेत्राधिकार से संबंधित किसी तरह की बाधा आती है।
VIVO का यह फोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लांच, परफॉर्मेंस में बेस्ट लुक में रॉयल।
यह स्थिति प्रशासनिक दृष्टि से भले ही विशेष जानकारी रखने योग्य हो, लेकिन कार्य प्रणाली में किसी प्रकार की बाधा नहीं है। थाना खीरी, अपने तय क्षेत्र में पूरी तत्परता से जनहित में कार्यरत है।
ग़म में डूबी खुशियों की तारीख को विधायक ने बचाया, निभाएंगे पिता का फर्ज़।। VIDEO









