लखीमपुर खीरी:- गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर किसानों के लिए आई खाद की बोरियां बारिश के पानी में भीग कर हुई खराब। बड़ी संख्या में खाद की बोरियां भीग कर हुई खराब, जिले में खाद की भारी किल्लत है, लोग घंटों लाइन में लग कर एक बोरी खाद पाते हैं।
मगर भारी लापरवाही आई सामने ट्रेन से खाद की रैक उतारी गई थी।
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी:- घोर लापरवाही, बारिश के पानी में भीगकर खाद की बोरियां हुई खराब।। VIDEO









